गर्मी के दिनों में सेहत का ख़ास ख्याल रखना होता है। तेज धूप और चमक से बचने के लिए आँखों पर चश्मा का रक्षा कवच भी जरूरी होता है।खैर जिन लोगों को नजर का चश्मा लगा होता कुछ हद तक उनकी आँखों का बचाओ तो हो ही जाता है।
लेकिन बाकी लोगों को तो अपनी आखों की सुरक्षा के लिए अलग से गहरे रंगों वाले चश्मे कम से कम गर्मी के दिनों में तो पहनना की सलाह डॉक्टर भी देते रहते हैं। अब यह तो कोई कहने की बात है नहीं की चश्मे आपकी खूबसूरती बढ़ने में भी मदद करते हैं ।
आज के दौर में चश्में इतने अधिक रूप -रंगों और खासियतों से भरे आने लगे हैं की वो आपकी कई तरह की जरूरतें तो पूरी करते ही हैं साथ ही सिर्फ आँखों की ही नहीं जिन्दगी की भी परवाह करते हैं । आपके मन में सवाल आ सकता है की आँखों की सुरक्षा की बात तो मान सकते हैं लेकिंन पूरी जिन्दगी की ख्याल रखने की बात जरा गले नहीं उतरती है ।
आप का सवाल सही है पर इसका जवाब भी आपके पास है ।
आपके सवाल का जवाब भी उस सवाल के जवाब में छुपा है जो अब हम आपसे पूछने वाले हैं।
क्या आपको नहीं लगता की रात में जब आप अपनी बाइक या कार में परिवार के साथ सफ़र करते हैं या शहर में घूमने निकलते हैं उस समय गाड़ी ड्राइव करते वक्त दूसरे वाहनों की तेज लाइट्स में कभी -कभी आपकी आँखे बुरी तरह चौंधिया जाती हैं और ऐसे में वाहनों को खतरा भी रहता है।
लेकिन इन हालातों में अगर आपकी आँखों पर लाइट्स की चमक कम कर देने वाला चश्मा होता है तो ऐसा खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है । इसके अलावा दिन के वक्त भी यही चश्मा आपकी आँखों को धूल और धूप से भी बचाता है।
तो महज अपनी आँखों के सुरक्षा के लिए ही नहीं अपने सारे परिवार की खुशहाल जिन्दगी के लिए हम चश्मों को अगर अपना साथी बना लेते हैं तो कितना अच्छा होगा ।
Nice Collections of Goggles
जवाब देंहटाएं