SEBI, SAHRE Market, CDSL

MyCity, All About Business

AAB NEWS
/ निवेशकों के आर्थिक हितों को सुरक्षित करने के लिए सेबी लगातार कार्य कर रही है। सेबी के अभिषेक खंडेलवाल ने ये विचार  कलेक्टर कार्यालय  के मुख्य परिसर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के तत्वाधान में संयुक्त रूप से आयोजित निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम में  व्यक्त किये।
 
सेमिनार में कलेक्टर कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित के लिए सेबी द्वारा उठाए गए कदमों को बताना एवं साथ ही साथ सही वित्तीय योजना बनाते हुए प्रतिभूतियों के बारे में लोगों को अवगत कराना था।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक खंडेलवाल ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ साथ निवेश के तरीकों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने ये भी बताया कि सेबी के द्वारा निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए नए दिशा-निर्देश बनाए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिभूति बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट, दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि द्वारा निवेशकों से धोखाधड़ी किये जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाए हैं। 

निवेशक स्कोर्स की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेबी के द्वारा हाल ही में सारथी एप भी जारी किया गया है। जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।
 

भारत एक विकासशील देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। निर्यात, कृषि, एम् एस एम् ई, स्टार्ट अप जैसे कई क्षेत्रों में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत हो रही है। 

यही सही समय है कि जब लोगों को प्रतिभूति बाजार के विषय में विस्तार से जानकारी मिले, ताकि लोग अपने हितों का ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश के तरीके की समझ सके और एक बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ओर अग्रसर हो।
 
द्वितीय सत्र में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के श्री ओंकार आप्टे शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में किस प्रकार से कंपनियों की रैंकिंग के आधार पर अंशो को सूचीबद्ध किया जाता है।

 निवेशकों को निवेश करने से पूर्व कंपनी की बैलेंस-शीट, पिछले वर्षों के प्रदर्शन एवं सेबी के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत एजेंट के द्वारा ही निवेश करना चाहिए।

Share To:

All About Business

Post A Comment:

0 comments so far,add yours