Food Safety Check, Reliance Mall, Basmati Rice

AAB NEW, All About Business

AAB NEWS/
मकरोनिया स्थित रिलायंस मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध बासमती चावल के गुणवत्ता हीन होने की शिकायत मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रिलायंस मॉल से बासमती चावल का नमूना लिया गया। 

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी के मुताबिक मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्रय की जांच के लिए जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत कटरा स्थित डेयरी से दूध के नमूने एवं गोल्डन होम इंडस्ट्रीज से मिर्ची ,धनिया, सेंधा नमक, हल्दी आदि के नमूने जाच के लिए गए हैं। 

वहीं ग्रामीण क्षेत्र नरयावली से भी प्रतीक किराना से घी ,साहू किराना से बेसन के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी सिल्सिल में विभाग ने सभी खाद्य कारोबारियों से  अपने -अपने प्रतिष्ठानों  सीलिंग की कार्यवाही से बचने के जरूरी दस्तावेज अपडेट रखने के लिए कहा गया है। 

दूध डेरी,  किराना दुकान , मसाला इंडस्ट्रीज पर निरीक्षण कर एफएसएसएआई की गाइडलाइन के तहत निर्देश दिए जा रहे हैं एवं शंका के आधार पर नमूने संग्रहित कर  जाच करहेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं ।

Share To:

All About Business

Post A Comment:

0 comments so far,add yours