AAB NEWS- नामी कंपनियों (Branded Companies) के जूते-चप्पल पहनने के शौक रखने वालों को लिए यह खबर किसी अच्छे अवसर से कम नहीं है।
AAB NEWS- नामी कंपनियों (Branded Companies) के जूते-चप्पल पहनने के शौक रखने वालों को लिए यह खबर किसी अच्छे अवसर से कम नहीं है।
AAB NEWS/ सागर शहर में लगभग हर महीनी खाने-पीने की एक न एक नया रेस्टोरेंट, स्टाल या फ़ूड कार्नर खुल रहा है। अगली खबर डोसा खाने के शौकीनों के लिए है। अगर आप दो तीन प्रकार के डोसा खाते- खाते ऊब गए हैं और डोसा के किसी नए स्वाद की तलाश में हैं तो अब आपके खुश होने का वक्त आ गया है ।
रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच
सागर 06 जुलाई 2023/ मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच हेतु निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान अमूल लस्सी, हल्दीराम लस्सी, ब्रिटानिया मैंगो लस्सी एवं अनिक घी और श्री धी घी के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान श्रीधी घी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मक्सी शाजापुर द्वारा बनाया गया था।
इसमें एक्सपायरी डेट/ यूज बाय डेट न होने से समस्त स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। घी निर्माता कंपनी पवन इंटरनेशनल एवं विक्रेता कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है।
AAB NEWS/ कोविड के भयावह दौर के बाद अब घर से बाहर खाने-पीने का चलन एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। शहर के कमोबश सभी जाने-माने रेस्तरां, चाट - चौपाटी स्थल शाम के वक्त चटपटा खाने पीने के शौकीनों से भरे नजर आने लगे है । सागर शहर में स्वाद के दीवानों के पसंदीदा स्थानों के तौर पर सिविल लाइन्स और मकरोनिया काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं ।
रहे हाल ही में स्मार्ट सिटी ने सिविल लाइन में चंद्रा पार्क के पास जो चौपाटी विकसित की है वर्तमान में युवाओं के सबसे पसंदीदा स्थल बनता जा रहा। हालांकि सिविल लाइन्स में कालीचरण चौराहा भी खान पीन की दूसरे लोकप्रिय स्थल के रूप लेते जा रहें हैं ।
सागर गैरे, गुजराती स्वीट्स , राजस्थान स्वीट्स , कुछ ऐसे नाम है जो लोगों की जुबान पर चढ़ चुके है। इन संस्थानों पर ख़ास कर शाम के वक्त युवाओं की भारी भीड़ जुटने लगी है । चंदा पार्क चौपाटी भी चटपटा खाने वालों को खूब पसंद आ रही है ।
इसके अलावा मकरोनिया मार्ग पर स्थित क्राउन पैलेस होटल में एक नए ही अंदाज में शुरू हुयी चाट-चौपाटी भी काफी चर्चित हो चली है। इस चौपाटी की शाही कचौरी और साफ़ -सफाई से परोसी जाने वाली फुलकियों का स्वाद भी शौकीनों को खूब रास आ रहा है ।
मकरोनिया में इंडियन कॉफी हाउस भी विशाल माल, पेंटालून माल, ट्रेंड्स शो रूम जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के चलते मकरोनिया पहुँचने वाले खरीदारों को काफी लुभा रहा है । इनके दक्षिण भारतीय व्यंजन का स्वाद लोगों पसंद आ रहा है ।
इसके अलावा तिली इलाके में भी अटल पार्क के आस पास भी खान-पान का अच्छा केंद्र बनता जा रहा है ।मेडिकल कॉलेजसे नजदीक होने की कारण यहाँ की दुकानों को युवा ग्राहकी का खासा लाभ मिल रहा है ।
खान - पान के अन्य केन्द्रों के आकार लेने के बावजूद शहर का बड़ा बाज़ार क्षेत्र खान-पान की अपनी समृध परंपरा के लिए आज भी स्वाद प्रेमियों के बीच अपनी ख़ास जगह बनाये हुए है । समोसा, कचौरी, मालपुआ और शुध्ध घी में बनी मिठाई के मामले में बड़ा बाज़ार का आज भी कोई मुकाबला नहीं है ।
लेकिन नए दौर की खान-पान मुमोस, नूडल्स , बर्गर , हॉट डॉग जैसे खाद्य पदार्थों के शौकीनों को ज्यादातर सिविल लाइन्स , मकरोनिया और तिली का क्षेत्र ही ज्यादा पसंद आता नजर आ रहा है ।
AAB NEWS / सागर शहर का बाज़ार अभी भी ओला जैसी टैक्सी सेवाओं की लिए खाली पड़ा हुआ है । जबकि भोपाल जैसे महानगरों में ola,Rapido और 77 cabs जैसी कम्पनियां अपनी सेवाएँ दे रहीं हैं। इस से शहर के लोगों को अपनी सुविधा से व कम किराये में शहर के अंदर आवागमन करना आसान बना रहता है ।
शहर में दिख रहे पोस्टर विज्ञापन के मुताबिक इस क्षेत्र में 77 cabs अपने कदम रख चुकी है । इस कंपनी की सेवाएँ लेने के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से 77 cabs का अप्प डाउनलोड करना पड़ेगा । एप के माध्यम से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पसंदीदा वहां यात्रा के लिए बुक करा सकते हैं ।
77 cabs के सागर बाज़ार में आने के बाद उम्मीद है जल्दी ola और rapido जैसे टैक्सी सर्विस भी सागर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकतीं हैं ।
गर्मी के दिनों में सेहत का ख़ास ख्याल रखना होता है। तेज धूप और चमक से बचने के लिए आँखों पर चश्मा का रक्षा कवच भी जरूरी होता है।खैर जिन लोगों को नजर का चश्मा लगा होता कुछ हद तक उनकी आँखों का बचाओ तो हो ही जाता है।
लेकिन बाकी लोगों को तो अपनी आखों की सुरक्षा के लिए अलग से गहरे रंगों वाले चश्मे कम से कम गर्मी के दिनों में तो पहनना की सलाह डॉक्टर भी देते रहते हैं। अब यह तो कोई कहने की बात है नहीं की चश्मे आपकी खूबसूरती बढ़ने में भी मदद करते हैं ।
आज के दौर में चश्में इतने अधिक रूप -रंगों और खासियतों से भरे आने लगे हैं की वो आपकी कई तरह की जरूरतें तो पूरी करते ही हैं साथ ही सिर्फ आँखों की ही नहीं जिन्दगी की भी परवाह करते हैं । आपके मन में सवाल आ सकता है की आँखों की सुरक्षा की बात तो मान सकते हैं लेकिंन पूरी जिन्दगी की ख्याल रखने की बात जरा गले नहीं उतरती है ।
आप का सवाल सही है पर इसका जवाब भी आपके पास है ।
आपके सवाल का जवाब भी उस सवाल के जवाब में छुपा है जो अब हम आपसे पूछने वाले हैं।
क्या आपको नहीं लगता की रात में जब आप अपनी बाइक या कार में परिवार के साथ सफ़र करते हैं या शहर में घूमने निकलते हैं उस समय गाड़ी ड्राइव करते वक्त दूसरे वाहनों की तेज लाइट्स में कभी -कभी आपकी आँखे बुरी तरह चौंधिया जाती हैं और ऐसे में वाहनों को खतरा भी रहता है।
लेकिन इन हालातों में अगर आपकी आँखों पर लाइट्स की चमक कम कर देने वाला चश्मा होता है तो ऐसा खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है । इसके अलावा दिन के वक्त भी यही चश्मा आपकी आँखों को धूल और धूप से भी बचाता है।
तो महज अपनी आँखों के सुरक्षा के लिए ही नहीं अपने सारे परिवार की खुशहाल जिन्दगी के लिए हम चश्मों को अगर अपना साथी बना लेते हैं तो कितना अच्छा होगा ।