AAB NEWS/ सागर शहर का बाज़ार अब किसी महानगर के बाजार के तर्ज पर बदलता जा रहा है । देश-दुनिया के बड़े बड़े ब्रांड अब अपनी फ्रैंचाइज़ी केंद्र सागर में शुरू करने के लिए उतावले नजर आ रहे है हैं । एक और खास बात है सागर के बाज़ार की वह है नामचीन ब्रांडों को मुख्य शहर के तुलना में उपनगर मकरोनिया की आबोहवा ज्यादा रास आ रही है ।
सागर शहर में शुरू बड़े बड़े माल ज्यादातर मकरोनिया क्षेत्र में ही स्थित हैं । चाहे वह "विशाल माल" हो या पेंटालून का माल, रिलायंस मॉल, टाटा का वेस्ट साइड, कपडे का "मान्यवर" हो या फिर टाईटन का शो रूम, पैराडाइस मल्टीप्लेक्स, V2 मॉल,टाटा का ही युवाओं के लिए
जाना जाने वाला ज़ुडियो, या फिर टाटा का डिजिटल शोरूम हो वही रिलाएंस का डिजिटल वस्तुओं का माल भी मकरोनिया में शुरू होने जा रहा है । मॉल कल्चर को बढ़ावा देने में मकरोनिया सबसे आगे है ।
लेकिन खानपान मामले में सिविल लाइन्स का क्षेत्र बाजी मारता नजर आ रहा है।