जुलाई 2023
AAB NEWS

AAB NEWS-
नामी कंपनियों (Branded Companies) के जूते-चप्पल पहनने के शौक रखने वालों को लिए यह खबर किसी अच्छे अवसर से कम नहीं है। 
 
अगर आप सागर शहर में ही रहते हैं तो बस इस ऑफर का फायदा  लेने के लिए सिविल लाइन के जाने माने केंट मॉल का भ्रमण करना होगा। यहाँ आपको ADIDAS, PUMA, SKETCHERS,NIKE,AND  REEBOK कंपनियों के फुटवियर की खरीदारी पर फ्री गिफ्ट मिलने वाला है। जी हाँ Tab Sports पर 
All About Business

AAB NEWS/
सागर शहर में लगभग हर महीनी खाने-पीने की एक न एक नया रेस्टोरेंट, स्टाल या फ़ूड कार्नर खुल रहा है। अगली खबर डोसा खाने के शौकीनों के लिए है। अगर आप दो तीन प्रकार के डोसा खाते- खाते ऊब गए हैं और डोसा के किसी नए स्वाद की तलाश में हैं तो अब आपके खुश होने का वक्त आ गया है । 
 
फ़ूड पैराडाइस के नाम से लोकप्रिय होते  जा रहे शहर के सिविल लाइन में 15 जुलाई को एक ऐसे रेस्तोरां का आगाज होने जा रहा है जिसमे आपको एक,दो या तीन नहीं बल्कि सौ से ज्यादा प्रकार के स्वाद वाले डोसा खाने को मिलेंगे। 
 
रेस्टोरेंट (@Dosa Crush) के मालिक युवा उद्यमी दीपांशु सोनी ने आल अबाउट बिज़नेस न्यूज़ को बताया की लम्बे समय से वह दक्षिण भारतीय खान-पान के शौकीनों के लिए एक ऐसे रेस्टोरेंट को शुरू करने का सपना देख रहे थे जहां लोगों को खाने के ज्यादा से ज्यादा वैरायटी एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जा सकें । 
 
इस रेस्टोरेंट (@Dosa Crush) में बहुत ही होशियार शेफ बुलाये गए हैं ताकि वो न केवल लोगों को तरह-तरह के ऐसे डोसे खिला सके जो उनकी सेहत  के लिए भी फायेदेमंद हों। रेस्टोरेंट के मैन्यु की बात करें तो यह चार पेज का है ।  इसमें आपको डोसा के  ढेरों प्रकार के अलावा चाइनीज व्यंजन भी देखने को मिलेंगे। जी हां सॉफ्ट ड्रिंक्स और   मॉक टेल भी मिलेंगे
 
डोसा (@Dosa Crush) की कीमत भी ऐसी है जो किसी की भी जब पर भारी नहीं पड़ने वाली है। आप न्यूनतम 50 रूपए में भी डोसा का आनंद ले सकते हैं और ऊपर जाते जायेंगे तो सबसे ऊपर मिलेंगे बुजुर्ग खलीफा डोसा जी जिनका स्वाद चखने के लिए आपको करीब चार सौ रूपए खर्च करने पड़ेंगे
 
तो हो जाइए तैयार और 12 बजे पहुँच जाइए भांति -भाँती के डोसा का स्वाद चख ने के लिए-Dosa Crush

 

All About Business Sagar City

रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच

  सागर 06 जुलाई 2023/ मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच हेतु निरीक्षण किया गया। 





जांच के दौरान अमूल लस्सी, हल्दीराम लस्सी, ब्रिटानिया मैंगो लस्सी एवं अनिक घी और श्री धी घी के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान श्रीधी घी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मक्सी शाजापुर द्वारा बनाया गया था। 

इसमें एक्सपायरी डेट/ यूज बाय डेट न होने से समस्त स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। घी निर्माता कंपनी पवन इंटरनेशनल एवं विक्रेता कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है।