Top News

gallery

Advertise

Advertise

 

AAB News

AAB News/
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने अपने एक आदेश में एक बीमा कम्पनी को और केंद्र सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर को सेवा में खामी का दोषी बताते हुए परिवादी को करीब 80 हजार रूपए का हर्जाना भुगतान करने के लिए कहा है। परिवाद के मुताबिक सम्बंधित बीमा कम्पनी और कॉमन सर्विस सेण्टर की दोषपूर्ण सेवाओं के चलते फरियादी अपनी फसल की बीमा योजना से जुड़े लाभ को  हासिल करने से वंचित रह गया

अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी (मुखिया) ने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष राजेश कुमार कोष्टा और सदस्यता अनुभा वर्मा के आदेश के मुताबिक एच.डी.एफ.सी. इरगो एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी (HDFC Irgo Agriculture Insurance Company) और कामन सर्विस सेंटर (Common Service Center)(विपक्षी क्र. 2) प्रदीप गुरु (परिवादी) को फसल बीमा क्षति दावा राशि 79,040 रुपये 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दो माह के भीतर भुगतान करें। इसके अलावा, सेवा में कमी के लिए 5000 रुपये और वाद व्यय के लिए 2000 रुपये देने का आदेश दिया गया।

परिवादी ने 2017 में ग्राम रामखेड़ी, तहसील देवरी की 9.5 एकड़ भूमि पर सोयाबीन की फसल का बीमा कराया था, जो पीला मोज़ेक रोग के कारण खराब हो गई थी। विपक्षियों ने क्लेम देने से इनकार किया जबकि अन्य किसानों को मुआवजा दिया गया। इस पर परिवादी ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया और आदेश उनके पक्ष में दिया गया।

AAB NEW, All About Business

AAB NEWS/
मकरोनिया स्थित रिलायंस मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध बासमती चावल के गुणवत्ता हीन होने की शिकायत मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रिलायंस मॉल से बासमती चावल का नमूना लिया गया। 

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी के मुताबिक मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्रय की जांच के लिए जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत कटरा स्थित डेयरी से दूध के नमूने एवं गोल्डन होम इंडस्ट्रीज से मिर्ची ,धनिया, सेंधा नमक, हल्दी आदि के नमूने जाच के लिए गए हैं। 

वहीं ग्रामीण क्षेत्र नरयावली से भी प्रतीक किराना से घी ,साहू किराना से बेसन के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी सिल्सिल में विभाग ने सभी खाद्य कारोबारियों से  अपने -अपने प्रतिष्ठानों  सीलिंग की कार्यवाही से बचने के जरूरी दस्तावेज अपडेट रखने के लिए कहा गया है। 

दूध डेरी,  किराना दुकान , मसाला इंडस्ट्रीज पर निरीक्षण कर एफएसएसएआई की गाइडलाइन के तहत निर्देश दिए जा रहे हैं एवं शंका के आधार पर नमूने संग्रहित कर  जाच करहेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं ।

MyCity, All About Business

AAB NEWS
/ निवेशकों के आर्थिक हितों को सुरक्षित करने के लिए सेबी लगातार कार्य कर रही है। सेबी के अभिषेक खंडेलवाल ने ये विचार  कलेक्टर कार्यालय  के मुख्य परिसर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के तत्वाधान में संयुक्त रूप से आयोजित निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम में  व्यक्त किये।
 
सेमिनार में कलेक्टर कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित के लिए सेबी द्वारा उठाए गए कदमों को बताना एवं साथ ही साथ सही वित्तीय योजना बनाते हुए प्रतिभूतियों के बारे में लोगों को अवगत कराना था।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक खंडेलवाल ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ साथ निवेश के तरीकों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने ये भी बताया कि सेबी के द्वारा निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए नए दिशा-निर्देश बनाए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिभूति बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट, दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि द्वारा निवेशकों से धोखाधड़ी किये जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाए हैं। 

निवेशक स्कोर्स की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेबी के द्वारा हाल ही में सारथी एप भी जारी किया गया है। जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।
 

भारत एक विकासशील देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। निर्यात, कृषि, एम् एस एम् ई, स्टार्ट अप जैसे कई क्षेत्रों में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत हो रही है। 

यही सही समय है कि जब लोगों को प्रतिभूति बाजार के विषय में विस्तार से जानकारी मिले, ताकि लोग अपने हितों का ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश के तरीके की समझ सके और एक बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ओर अग्रसर हो।
 
द्वितीय सत्र में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के श्री ओंकार आप्टे शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में किस प्रकार से कंपनियों की रैंकिंग के आधार पर अंशो को सूचीबद्ध किया जाता है।

 निवेशकों को निवेश करने से पूर्व कंपनी की बैलेंस-शीट, पिछले वर्षों के प्रदर्शन एवं सेबी के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत एजेंट के द्वारा ही निवेश करना चाहिए।

AAB NEWS

AAB NEWS/
मप्र में  वर्ष 2019 से पहले  के पंजीकृत वाहनों  पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारिख 15 जनवरी  2024 को समाप्त हो चुकी है । बहुत से वाहन मालिक अपने वाहनों पर नए नंबर प्लेट लगवा चुके हैं और  
हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने का सिलसिला अभी जारी है । 

लेकिन इस अभियान में वाहन डीलर वहां चालकों से  हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की पूरी कीमत ऑनलाइन वसूलने के बावजूद एजेंसी पर वहां  मालिकों से अतिरिक्त पैसा वसूलने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं जिसे वाहन मालिकों और एजेंसी के कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थितियां बन रहीं हैंl

बताया जा रहा है की वाहन एजेंसी पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने पहुँच रहे हैं तो एजेंसी के कर्मचारी तकनीकी दिक्कत बताकर कहते हैं कि  गाड़ी मालिक को नंबर प्लेट लगवाने के लिए एक फ्रेम खरीदने के लिए दवाब बनाते हैं। इस फ्रेम पर प्रचार-प्रसार के लिहाज से उस वाहन एजेंसी का नाम पता  लिखा होता है और उस फ्रेम के लिए वाहन मालिक से अतिरिक शुल्क भी माँगा जा रहा है

AAB NEWS

इस मामले में वाहन मालिकों का तर्क है कि जब नंबर प्लेट बेचने वाली कंपनी नंबर प्लेट और उसके लगवाने की कीमत ऑनलाइन पहले ही वसूल चुकी है तो एजेंसी पर अतिरिक्त शुल्क माँगना गलत है
। अगर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) जब की फिटिंग के लिए किसी फ्रेम की जरूरत भी है तो उस पर कंपनी के नाम का प्रचार- प्रसार नहीं होना चाहिए । 

उपभोक्ता अदालतें पहले ही कई मामलों में एजेंसी व् माल संचालकों पर जुर्माना लगा चुकीं हैं कि  कंपनियां अपने नाम या ब्रांड छपे झोले सामग्री कीमत वसूलकर नहीं दे सकतीं  हैं । वे  बिना नाम या ब्रांड का प्रचार नाम या तस्वीर वाले फ्रेम या झोले बेच सकतीं हैं .। 

इस मामले को लेकर कई वाहन मालिक ने उपभोक्ता अदालतों का द्वार खटखटाया है

All About Business,

AAB NEWS/
सागर शहर का बाज़ार अब किसी महानगर के बाजार के तर्ज पर बदलता जा रहा है । देश-दुनिया के बड़े बड़े ब्रांड अब अपनी फ्रैंचाइज़ी केंद्र सागर में शुरू करने के लिए उतावले नजर आ रहे है हैं । एक और खास बात है सागर के बाज़ार की वह है नामचीन ब्रांडों को मुख्य शहर के तुलना में उपनगर मकरोनिया की आबोहवा ज्यादा रास आ रही है

My City

सागर शहर में शुरू बड़े बड़े माल ज्यादातर मकरोनिया क्षेत्र में ही स्थित हैं । चाहे वह "विशाल माल" हो या पेंटालून का माल, रिलायंस मॉल, टाटा का वेस्ट साइड, कपडे का "मान्यवर" हो या फिर टाईटन का शो रूम, पैराडाइस मल्टीप्लेक्स, V2 मॉल,टाटा का ही युवाओं के लिए
City Biz

जाना जाने वाला  ज़ुडियो, या फिर टाटा का डिजिटल शोरूम हो वही रिलाएंस का डिजिटल वस्तुओं का माल भी मकरोनिया में शुरू होने जा रहा है । मॉल कल्चर को बढ़ावा देने में मकरोनिया सबसे आगे है ।

City Biz

लेकिन खानपान मामले में सिविल लाइन्स का क्षेत्र बाजी मारता नजर आ रहा है।

AAB NEWS

AAB NEWS-
नामी कंपनियों (Branded Companies) के जूते-चप्पल पहनने के शौक रखने वालों को लिए यह खबर किसी अच्छे अवसर से कम नहीं है। 
 
अगर आप सागर शहर में ही रहते हैं तो बस इस ऑफर का फायदा  लेने के लिए सिविल लाइन के जाने माने केंट मॉल का भ्रमण करना होगा। यहाँ आपको ADIDAS, PUMA, SKETCHERS,NIKE,AND  REEBOK कंपनियों के फुटवियर की खरीदारी पर फ्री गिफ्ट मिलने वाला है। जी हाँ Tab Sports पर 
All About Business

AAB NEWS/
सागर शहर में लगभग हर महीनी खाने-पीने की एक न एक नया रेस्टोरेंट, स्टाल या फ़ूड कार्नर खुल रहा है। अगली खबर डोसा खाने के शौकीनों के लिए है। अगर आप दो तीन प्रकार के डोसा खाते- खाते ऊब गए हैं और डोसा के किसी नए स्वाद की तलाश में हैं तो अब आपके खुश होने का वक्त आ गया है । 
 
फ़ूड पैराडाइस के नाम से लोकप्रिय होते  जा रहे शहर के सिविल लाइन में 15 जुलाई को एक ऐसे रेस्तोरां का आगाज होने जा रहा है जिसमे आपको एक,दो या तीन नहीं बल्कि सौ से ज्यादा प्रकार के स्वाद वाले डोसा खाने को मिलेंगे। 
 
रेस्टोरेंट (@Dosa Crush) के मालिक युवा उद्यमी दीपांशु सोनी ने आल अबाउट बिज़नेस न्यूज़ को बताया की लम्बे समय से वह दक्षिण भारतीय खान-पान के शौकीनों के लिए एक ऐसे रेस्टोरेंट को शुरू करने का सपना देख रहे थे जहां लोगों को खाने के ज्यादा से ज्यादा वैरायटी एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जा सकें । 
 
इस रेस्टोरेंट (@Dosa Crush) में बहुत ही होशियार शेफ बुलाये गए हैं ताकि वो न केवल लोगों को तरह-तरह के ऐसे डोसे खिला सके जो उनकी सेहत  के लिए भी फायेदेमंद हों। रेस्टोरेंट के मैन्यु की बात करें तो यह चार पेज का है ।  इसमें आपको डोसा के  ढेरों प्रकार के अलावा चाइनीज व्यंजन भी देखने को मिलेंगे। जी हां सॉफ्ट ड्रिंक्स और   मॉक टेल भी मिलेंगे
 
डोसा (@Dosa Crush) की कीमत भी ऐसी है जो किसी की भी जब पर भारी नहीं पड़ने वाली है। आप न्यूनतम 50 रूपए में भी डोसा का आनंद ले सकते हैं और ऊपर जाते जायेंगे तो सबसे ऊपर मिलेंगे बुजुर्ग खलीफा डोसा जी जिनका स्वाद चखने के लिए आपको करीब चार सौ रूपए खर्च करने पड़ेंगे
 
तो हो जाइए तैयार और 12 बजे पहुँच जाइए भांति -भाँती के डोसा का स्वाद चख ने के लिए-Dosa Crush

 

All About Business Sagar City

रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच

  सागर 06 जुलाई 2023/ मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच हेतु निरीक्षण किया गया। 





जांच के दौरान अमूल लस्सी, हल्दीराम लस्सी, ब्रिटानिया मैंगो लस्सी एवं अनिक घी और श्री धी घी के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान श्रीधी घी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मक्सी शाजापुर द्वारा बनाया गया था। 

इसमें एक्सपायरी डेट/ यूज बाय डेट न होने से समस्त स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। घी निर्माता कंपनी पवन इंटरनेशनल एवं विक्रेता कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है।

Recent Comments